Nuh Violence Update: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के 10 दिन बाद शुक्रवार को स्कूल फिर से खुल रहे हैं. इसके अलावा बैंक और एटीएम खुलने के साथ ही कर्फ्यू (curfew) में भी छूट दी जाएगी. हालांकि ज़िले में धारा-144 लागू रहेगी.
नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हिंसा प्रभावित नूंह में कई दिनों तक मोबाइल इंटरनेट (mobile internet) और स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचा है इसलिए हालात में सुधार के बाद स्कूल खोलने का फैसला किया गया.
स्कूल के अलावा ज़िले में हरियाणा परिवहन (Haryana roadways) की सभी बसें भी शुक्रवार को सुचारू रूप से चलने लगेंगी. अभी तक बसें कुछ चुनिंदा रूट्स पर ही चल रही थीं. बैंक (bank) और एटीएम (ATM) भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुले रहेंगे.
सुधरते हालात के मद्देनज़र कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ढील दी गई है.
नूंह मेंं 31 जुलाई को बृजमंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग राज्य के दूसरे हिस्सों तक फैल गई थी. इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और 88 लोग घायल हो गए थे.
नूंह में हिंसा भड़कने के बाद राज्य के पांच जिलों में इंटरनेट बैन भी लगाना पड़ा था. हालांकि अब जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.