Odisha News: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए हादसे के कुछ दिन बाद ही यहां एक और बड़ा हादसा हो गया. ओडिशा के जाजपुर क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन (Jajpur Keonjhar Road Railway Station) पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम 6 मजदूरों की मौत (6 workers died) हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
बता दें यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के 5 दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हैं.