Odisha: ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और बीजू जनता दल के नेता नब किशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने गोली मार दी. फिलहाल नाबा की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत हस्पिटल में भर्ती किया गया है. आईए जानते हैं अखिर कौन हैं नब किशोर दास....
कौन हैं मंत्री नब किशोर दास?
गोली लगने के बाद चर्चा में आए नब किशोर दास नवीन पटनायक सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक, ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास के पास लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य के 70 से अधिक वाहनों का एक बड़ा बेड़ा है. दास के संपत्ति विवरण की खास बात यह है कि उनके पास 31 दिसंबर, 2021 तक 15 करोड़ रुपये के 70 वाहन थे, जिसमें एक मर्सिडीज बेंज भी शामिल है, जिसकी वर्तमान कीमत 1.14 करोड़ रुपये है.
हालांकि, दास के पास अपने अंतिम संपत्ति विवरण के अनुसार 80 वाहन थे. नब किशोर दास की संपत्ति में तीन हथियार भी हैं जिनमें 55,000 रुपये की एक रिवॉल्वर, 1.25 लाख रुपये की एक राइफल और 17,500 रुपये की कीमत वाली एक डबल बैरल बंदूक भी हैं.