Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे (balasore train accident) में कई लोगों की जिंदगी उजड़ गई. किसी के कलेजे का टुकड़ा नहीं रहा, तो किसी के मांग का सिन्दूर मिटा गया. इस दिल दहालने देने वाले हादसे में कई घरों का चिराग नहीं रहा.
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में घायलों की आपबीती सुनकर सहम गए लोग...
इस हादसे में जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले के नागराकाटा प्रखंड के एक युवक की मौत हो गयी.मृतक युवक का नाम सागर खेरिया है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. वहीं दो और युवक घायल हो गए. अन्य दो घायल युवक 19 वर्षीय धर्मनाथ सिंह और 24 वर्षीय अमन उरांव हैं.
जानकारी के मुताबिक - घायलों में अमन का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. धर्मनाथ का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को इन तीनों समेत कुल 14 लोग बीते घर लौटने के लिए जसवंत-हावड़ा एक्सप्रेस में सवार हुए थे. इस घटना से नागराकाटा छबगान पर शोक का साया छाया है.
इसके अलावा पुरुलिया से एक ही परिवार के तीन सदस्य इलाज के लिए वेल्लोर गए थे. वे भाई-बहन और भतीजे हैं. अभी तक हादसे में घायल अर्चना पाल के परिजनों से संपर्क किया जा चुका है, लेकिन उनके दस साल बेटे सुमन पाल व भाई संजय पाल से संपर्क नहीं हो पाया है.