ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीम तो राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. लेकिन बालासोर के लोगों की सक्रियता और साहस देखने लायक है. हादसे के वक्त रेस्क्यू टीम से पहले ही मौके पर पहुंच कर ट्रेन में फंसे लोगों को बचाने में जुट गए. वहीं दूसरी तरफ ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पतालों में लंबी लाइन लगा दी. ताकि किसी की मौत खून की कमी से न हो. आसपास के लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, कोई मौके पर पहुंचा तो कोई अस्पताल. हर कोई अपनी तरफ सहायता करने के लिए खड़ा दिख रहा है.
ट्रेन हादसे के सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. आसपास के लोग जिस हालत में थे, घटनास्थल की तरफ भागे. मौके पर जिला प्रशासन और रेलवे की टीम भी पहुंच रही थी. तबतक स्थानीय निवासियों ने ही राहत एवं बचाव का बीड़ा उठाया. लोग ट्रेन में फंसे घायलों के बचाने में चुट गए. तबतक रेस्क्यू टीम भी आ चुकी थी. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय निवासियों ने तुरंत अस्पताल का रूख किया. देखते ही देखते अस्पतालों में भीड़ लग गई. सभी घायलों की हर संभव मदद करना चाहते थे.अस्पतालों में भर्ती घायलों को ब्लड की जरूरत थी, जिसके लिए स्थानीय निवासियों ने लाइन लगा दी.