Old Age Pension Scam in UP Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पेंशन को लेकर कराए जा रहे वेरिफिकेशन (Verification Work) में समाज कल्याण विभाग को भारी खामी मिली है. वेरिफिकेशन के दौरान जानकारी मिली है कि पेंशन का फायदा ऐसे 13 हजार से ज्यादा लोगों को मिल रहा है जो अब इस दुनिया में है ही नहीं. सीधा मतलब है कि उनका निधन हो चुका है लेकिन फिर भी पेंशन की रकम उनके अकाउंट में जा रही है.
45 हजार से ज्यादा ऐसे लाभार्थी भी मिले हैं, जो अपने अड्रेस पर रह ही नहीं रहे हैं. अब ऐसे लोगों की पेंशन को ब्लॉक कर दिया गया है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद ही उन्हें पेंशन दी जाएगी.
ये भी देखें- UP में 31 अगस्त तक आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी का डाटा, डुप्लीकेसी होगी खत्म