Delhi Old Excise Policy from 1 Sep 2022: दिल्ली में एक बोतल खरीदने पर दूसरी शराब की बोतल फ्री लेने का आज आखिरी दिन है. दिल्ली में 1 सितंबर से पुरानी एक्साइज पॉलिसी लागू होने वाली है. नई एक्साइज पॉलिसी का आखिरी दिन 31 अगस्त है. बता दें कि 1 सितंबर से चार सरकारी एजेंसियों के पास ही वाइन शॉप चलाने की परमिट होगी.
बता दें कि इस बदलाव के चलते एक्साइज डिपार्टमेंट (excise department) में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजेंसियों के जरिए शुरुआत में करीब 500 सरकारी शराब की दुकानें (liquor shop) खोली जाएंगी. पुरानी आबकारी पॉलिसी (Old Excise Policy) में वाइन शॉप चलाने वाली DSIIDC, DCCWS और DSCSC, DTTDC नाम की ये 4 सरकारी एजेंसियां ही शॉप चलाएंगी.
जानकारी के मुताबिक एक्साइज डिपार्टमेंट (excise department) ने करीब 4 माइक्रोब्रेवरीज (Microbreweries) को दिल्ली में बियर सेल करने की परमिशन दी है. बता दें कि बीते 17 नवंबर 2021 से नई एक्साइज पॉलिसी (New Excise Policy) लागू होने के बाद से कोई भी माइक्रोब्रेवरीज शहर में संचालित नहीं हो पा रही थी. हालांकि, उससे पहले कनॉट प्लेस और जनपद रोड पर दो माइक्रोब्रेवरीज चल रही थीं.