आपने अक्सर सुना होगा कि पढ़ाई के लिए उम्र मायने नहीं रखती. यह बात एक बार फिर से सही साबित हुई है. हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम (Former CM) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है.
साल 2021 में ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा ओपन बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षा दी थी. हालांकि 5 अगस्त को उनका परिणाम रोक दिया गया था क्योंकि उन्होंने 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा पास नहीं की थी. INLD प्रमुख 2019 में किसी वजह से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे.
ये भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, BDO समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए वह 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में फिर से बैठे थे. हरियाणा शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) के अधिकारियों ने एक कार्यक्रम में भिवानी पहुंचे चौटाला को सम्मान के साथ मार्कशीट सौंपी.
इस बीच खास मौके पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर ओम प्रकाश चौटाला को बधाई दी. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि एक व्यक्ति सीखने के लिए कभी बूढ़ा नहीं होता. बधाई चौटाला साहब. उधर, बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने भी चौटाला को ट्वीट कर बधाई दी है. बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला की कहानी से मिलती जुलती एक फिल्म 'दसंवी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक जाट नेता जेल से 10वीं की पढ़ाई पूरी करता है. फिल्म में जाट नेता की भूमिका में अभिषेक बच्चन थे.