UP News: यूपी के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Bharatiya Samaj Party suheldev) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का ये रूप आपने शायद पहले कभी नहीं देखा होगा. मंच पर झोली फैलाए वो समर्थकों से 10 रुपए चंदा देने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान चंदा देने वालों की लाइन लग गई. इस दौरान समर्थकों ने दिल खोल कर दान दिया और देखते ही देखते झोली पैसों से भर गई. इनमें 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए और 100 रुपए ज्यादा थे.
Viral Video: Class में बच्चों के सामने बीयर पीते मास्टर जी, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल राजभर शनिवार को यूपी के संतकबीरनगर में सावधान यात्रा लेकर पहुंचे थे और धनघटा विधानसभा के एक स्कूल में रैली कर रहे थे. इस दौरान उन्होने झोली फैलाकर चंदा मांगा. आपको बता दें कि राजभर की ये यात्रा लखनऊ से शुरू हुई है जो 75 जिलों से होते हुए पटना के गांधी मैदान में खत्म होगी.