Night Curfew in MP: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस और केंद्र सरकार की राज्यों को सलाह के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य भर में रात 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने जनता के नाम संबोधन कर इसका ऐलान किया.
सीएम चौहान ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू फिर शुरू कर दिया गया है. यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी फैसले लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि स्कूलों में बच्चों की 50 फीसदी ही उपस्थिति रहे. शिवराज ने कहा कि कोरोना का ये नया स्वरूप ओमिक्रोन (Omicron) देश के 16 राज्यों में पहुंच चुका है और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि मध्य प्रदेश में इस वेरिएंट के केस नहीं आएंगे. उन्होंने लोगों को चेताते हुए मास्क पहनने और भीड़ से बचने पर जोर दिया तथा कहा कि जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है वो जरूर लगवाएं.
Central Government on Omicron: ओमिक्रॉन पर काबू पाने हेतु केंद्र ने राज्यों को दिए 5 सुझाव
ओमिक्रॉन के बढ़ते केस की वजह से कई राज्यों ने कुछ सख्त उपायों का ऐलान किया है. इसके तहत कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों के खिलाफ पाबंदियां लगाई जा रही हैं. हरियाणा (Haryana) ने कहा है कि 1 जनवरी 2022 से हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. तो पंजाब (Punjab) सरकार ने कहा है कि जो कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाएगा सैलरी उसी ही मिलेगी.