ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगा दिया गया है. योगी सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसके मुताबिक प्रदेश में 25 दिसंबर से ही रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा अब शादी-बारात समेत अन्य सार्वजनिक समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे और इस बाबत स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होगी. ]
ये भी देखें । UP Election 2022: ‘समाजवादी इत्र’ कारोबारी पर आयकर छापा, 150 करोड़ कैश मिलने का दावा
कोविड नियमों का सख्ती से पालन हो इसके लिए बाजारों में 'मास्क नहीं तो सामान नहीं' का भी निर्देश जारी किया गया. देश के किसी भी कोने से UP में एंट्री करने वाले व्यक्ति की बॉर्डर पर ट्रेसिंग-टेस्टिंग की जाएगी. वहीं बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी बात कही गई. CM योगी ने उच्च स्तरीय टीम-09 को आदेश दिया कि प्रदेश के पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए. मालूम हो कि गुरुवार को प्रदेश में 1,91,428 सैंपल्स की जांच की गई जिसमें से 49 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.