Corona virus in Maharashtra: कोरोना के तेजी से बढ़ते केस को देखते हुए मुंबई पुलिस ने नए प्रतिंबधों (Restriction) की लिस्ट जारी कर दी है. अब मुंबई के लोगों को शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक बीच, गार्डन, खुले मैदान यहां तक की सैर सपाटा करने की इजाजत नहीं होगी. यानी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर घूमने फिरने की इजाजत नहीं है. प्रशासन ने अपने आदेश में कहा कि मुंबई में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग AAP में शामिल
मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए गए नियमों में कहा गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इनका उल्लंघन ना हो. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शादी समारोहों में अब 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में भी 50 लोग ही एकत्र हो सकते हैं. इससे अधिक लोगों की आने पर पाबंदी रहेगी.