Meerut Live Murder: 5 मिनट...11 वार...एक चाचा ने हाथ तो दूसरे ने पकड़े पांव और तीसरे ने रेत दी साजिद की गर्दन...जी हां, यूपी के मेरठ में रविवार को हुए LIVE मर्डर का वीडियो जिसने भी देखा सन्न रह गया. दिनदहाड़े, सरेआम...चलती सड़क के बीचोबीच पूरे 300 सेकंड तक मौत का जो नंगा नाच देखने को मिला...उसे देखकर हर कोई थर्रा गया...इसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई...लेकिन ये सब कुछ आकसमिक नहीं था. बल्कि पूरी तरह से प्री-प्लांड था.
क्यों की गई निर्मम हत्या?
प्रॉपर्टी का लालच कैसे रिश्तों का कत्ल कर देता है. उसकी बानगी हैं ये तस्वीरें. 2 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद के चलते साजिद नाम के युवक की हत्या उसके 3 सगे चाचा ने कर दी.
घात लगाकर बैठे थे आरोपी
CCTV के आधार पर पता चलता है कि हमलावर सोची-समझी साजिश के तहत पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे.
एक रात पहले ही थी तैयारी
बताया गया कि शनिवार रात को भी शराब पीने के लिए मना करने पर साजिद के परिवार का तीनों चाचा से झगड़ा हुआ था. रविवार सुबह भी कहासुनी हुई.
ये भी पढ़ें| Delhi Building Collapses: दिल्ली के सत्य निकेतन में गिरी 3 मंजिला इमारत
वीडियो में क्या है?
साजिद के सड़क पर निकलते ही एक चाचा नौशाद ने अपने भतीजे साजिद के पैर पकड़ लिए तो दूसरे जावेद ने उसके हाथ पकड़े. इसके बाद तीसरे चाचा शहजाद ने साजिद पर चाकू से बेरहमी से वार करने शुरू कर दिए. हमलावर चाचा ने पहले साजिद के पेट, सीने और दूसरी जगह 8 वार किए और एक वार कमर पर किया. तकरीबन 5 मिनट तक चले इस हमले में साजिद बुरी तरह तड़प उठा और कराहने लगा...इसके बाद उसकी सांसें थम गईं.