गणतंत्र दिवस (Republic Day) कार्यक्रम के दौरान बुधवार को एक हादसा हो गया. परफॉर्मेंस के दौरान एक ड्रोन दो लोगों पर जा गिरा. रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में हुई है. इस घटना को वहां मौजूद एक दर्शक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह ड्रोन मध्यप्रदेश के कृषि विभाग की झांकी का हिस्सा था. कथित रूप से जिन दो लोगों को चोट लगी है, वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के लिए आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के सिर में चोटें आई हैं.
कार्यक्रम में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
बुधवार को पूरे देश में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सभी राज्यों में अलग अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.
बता दें, भारत देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ था और संविधान सभा की मंजूरी भी मिल गई थी. लेकिन 26 जनवरी 1950 को इसे देश में लागू किया गया. तभी से प्रत्येक साल सभी देशवासी इस दिन को पूरे हर्षोल्लास से मनाते आ रहे हैं.