Stray Dogs: दिल्ली के तुगलकाबाद में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां आवारा कुत्तों ने एक मासूम को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना ने एक बार फिर आवारा कुत्तों को लेकर बहस छेड़ दी है. दरअसल तुगलकाबाद इलाके में कम से कम तीन आवारा कुत्तों के हमले के बाद डेढ़ साल की दिव्यांशी के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. जब परिवारवालों ने मासूम की चीखें सुनी तब भागे और कुत्तों से बच्ची को छुड़ा कर अस्पताल ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रात को पीड़ित परिवार के घर के पास कुत्ते घूम रहे थे. बच्ची खाना खाने के बाद बाहर निकली. इस दौरान वो अकेली थी जिसे देखकर कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. घटना के वक्त पास में DJ बज रहा था जिसके शोर में मासूम की आवाज दब गई और कुत्ते उसके शरीर को चबाने लगे. परिवार ने जैसे ही बच्ची को ढूंढा उन्हें हल्की सी चीख सुनाई दी और वो बाहर निकले और कुत्तों को भगाया. घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
पैदल यात्रियों, विशेषकर बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमलों ने नागरिक अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने की मांग शुरू कर दी है। कुछ इलाकों में आवारा जानवरों को खाना खिलाने वाले पशु प्रेमी भी ऐसी घटनाओं को लेकर निशाने पर आ गए हैं.