बिहार (Bihar) के पटना (patna) के एक इंजीनियर के घर छापेमारी में विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने करीब एक करोड़ रुपये कैश जबकि लगभग 27 लाख के आभूषण बरमाद किए हैं. शुक्रवार रात इंजीनियर को घूस (bribe) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने गई विजिलेंस टीम के इतना कैश देख होश उड़ गए और कैश को गिनने के लिए मशीने मंगानी पड़ी. 12 सदस्यीय टीम ने इंजीनियर के घर से सोने चांदी के कई आभूषणों को भी बरामद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय इंजीनियर संजीत कुमार के घर छापा मारा गया, उस समय भी वो ठेकेदारों से दो लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे.
इस मामले में DSP पवन कुमार ने बताया कि विजिलेंस टीम को इंजीनियर संजीत कुमार की घूसखोरी की शिकायत मिली थी जिसके बाद टीम उनके घर कार्रवाई करने पहुंची और उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पवन कुमार ने बताया कि संजीत कुमार के पास कई बैंकों की पासबुक मिली हैं जिनमें काफी पैसा है और उसकी जांच की जा रही है.