णिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो समुदायों के बीच मंगलवार को हुई गोलीबारी में 25 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले में एक अन्य घटना में सेना का एक अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना कांगपोकपी जिले की सीमा से लगे पुखाओ शांतिपुर में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सगोलसेम लोया के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि उसे इंफाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
रविवार रात से पुखाओ और आसपास के पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं.पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्वी जिले में विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी किये जाने की सूचना मिलने के बाद अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गोली लगने से वह घायल हो गये.