Lucknow Rasmalai: मिठाइयों की रानी रसमलाई जहर भी उगलती है! इस बात का खुलासा लखनऊ में उस वक्त हुआ जब रक्षाबंधन की खुशियों पर रसमलाई ने मौत का ग्रहण लगा दिया. दरअसल, यूपी की राजधानी में रसमलाई खाने से 56 साल का शख्स मौत की नींद सो गया तो 8 लोग अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Sonia Gandhi का मोदी सरकार पर हमला, 'स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को तुच्छ साबित करने पर तुली सरकार'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ के आलमबाग में एक दुकान से खरीदी गई मिठाई उस समय काल बन गई जब अयोध्या में ब्याही बेटी रक्षाबंधन में राखी बांधने लखनऊ अपने मायके पहुंची. यहां भाई-भतीजे को राखी बांधने के बाद रसमलाई खाने से परिवार के 8 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. जबकि लड़की के पिता ने तो दम ही तोड़ दिया. इस खबर के बाद खाद्य विभाग की टीम आलमबाग में मिठाई की दुकान से सैंपल भरे और जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.
ये भी पढ़ें| Har Ghar Tiranga: दुबई में 'आजादी का अमृत महोत्सव' की धूम, देखकर पीएम मोदी भी हुए प्रसन्न