लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग (massive fire) लग गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तारपीन तेल की ये फैक्ट्री अवैध (illegal factory) रूप से चलाई जा रही थी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग को काबू पाने में लगीं जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना के बाद फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया है.
बता दें कि फैक्ट्री के अंदर लगी आग में जलकर हुए मजदूर की पहचान उन्नाव के औरास में रहने वाले 40 साल के सुशील कुमार शर्मा के रुप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने मृतक मजदूर के परिवार को 20 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. हंगामे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिलाने का आश्वासन दिया है.
Viral Video: Jet विमान बना आग का गोला, हादसे में पायलट की दर्दनाक मौत
घटना से गुस्साए लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण में कई साल से घनी बस्ती के बीच अवैध फैक्ट्री चल रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि लेवाना होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद भी प्रशासन ने बड़े बड़े दावे किये थे लेकिन इलाके में अवैध रुप से चल रहे फैक्ट्रियों, प्रतिष्ठानों और होटलों पर लगाम नहीं कसा गया.