Onion price: देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसान प्याज के दाम (Onion Price) को लेकर बड़े संकट का सामना कर रहे हैं. दो महीने पहले जो प्याज 35 रुपये प्रति किलो की कीमत में बिक रहा था, आज वो एक और दो रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. राज्य में हालात ये हैं कि किसान इतने कम रेट में प्याज को बेचने से ज्यादा उसे प्याज मुफ्त में
बांटने को मजबूर हैं.
किसानों (Farmers) का कहना है कि लागत दोगुनी तक बढ़ गई है और प्याज का दाम (Onion Price) कहीं 50 पैसे, कहीं 75 पैसे तो कहीं 1 और 2 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. उससे अधिक खर्च तो प्याज को खेत से मंडी तक ले जाने में हो रहा है. इतना कम भाव मिलता देख किसान अब खेतों में ही अपने प्याज की फसल को नष्ट कर रहे हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सबसे बड़े प्याज उत्पादक प्रदेश महाराष्ट्र के किसान इन दिनों बड़े संकट से जूझ रहे हैं. तमाम मंडियों में भाव निचले स्तर पर है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में भी किसानों को बहुत कम दाम मिल रहा है. दुखद यह है कि किसानों के इस हालात पर महाराष्ट्र में पक्ष और विपक्ष सबके नेता मौन हैं.
ये भी पढ़ें: Inflation: महंगाई से मिलेगी निजात, 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार