Corona Update: Delhi और Mumbai से हर दिन कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 15,097 नए केस सामने आए जो पिछले 8 महीनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 31,498 हो गई और संक्रमण की दर 15.34% पर पहुंच गई. मौतें की बात करें तो दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई.
बता दें कि नया साल शुरू होते ही दिल्ली में कोरोना के केसों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को ये आंकड़ा 10,665 पर था और 6 जनवरी यानी गुरुवार को ये आंकड़ा 15097 तक पहुंच गया.
दिल्ली के बाद अब आर्थिक राजधानी मुंबई की भयावह स्थिति भी जान लीजिए. जहां पिछले 24 घंटे में 20,181 नए केस आए और 4 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई. मतलब ये कि अब कभी भी मायानगरी पूरी तरह से लॉक की जा सकती है. क्योंकि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि रोजाना 20 हजार मामले आए तो शहर में लॉकडाउन लगाया जा सकता है.
एक्टिव केसों की बात करें तो अब मुंबई में कोरोना के 79,260 एक्टिव मरीज हैं. जबकि ओमिक्रॉन के 565 केस हैं. पूरे महाराष्ट्र के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पिछले 24 घंटे में 36,265 नए कोरोना केस आए और 13 लोगों की जान गई.
ये भी पढ़ें| Covid Task Force चीफ VK Paul ने कहा- 'चुनावी रैलियों के लिए ये वक्त सही नहीं'