असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi attacked) पर गुरुवार को हमला करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक का नाम सचिन है और दूसरे का शुभम. शुभम और सचिन दोनों ने कबूल किया है कि वे ओवैसी (Attack on Asaduddin Owaisi) के हिंदू विरोधी बयानों से आहत थे और इसी वजह से उन्होंने उनकी कार पर फायरिंग की.
हमलावरों की न केवल तस्वीर सामने आई है, बल्कि उनकी पूरी कुंडली भी खंगाल ली गई है. ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले सचिन, गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर निवासी है.
और पढ़ें- नहीं चाहिए मुझे Z सिक्योरिटी, गोली चलाने वालों से नहीं डरता मैं... ओवैसी बोले- इंसाफ कीजिए
पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि सचिन और शुभम असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों को लेकर नाराज था. इसी वजह से उन्होंने ओवैसी को निशाना बनाया. हापुड़ के एसपी ने दोनों आरोपियों की फोटो जारी करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जांच चल रही है.