UP Violence: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को हुई पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने बवालियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूपी पुलिस (UP Police) ने इस मामले में अलग-अलग इलाकों से अब तक 227 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा 68 लोगों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. सहारनपुर से 48, हाथरस से 50 और मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8, अंबेडकरनगर में 28 लोग पकड़े गए हैं. वहीं यूपी एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मौके से मिले वीडियोज और फोटोज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर उन्हे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने भी सरकारी प्राइवेट संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, उसकी वसूली की उनके संपत्ति को बेच कर बसूला जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर शुक्रवार को सीएम योगी ने हाईलेवल मीटिंग की. इस दौरान सीएम योगी ने हालात के बारे में जानकारी ली, और अफसरों को निर्देश दिया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा कि जो भी उपद्रवी और असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने में शामिल हुए, उन्हें पकड़ा जाए. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांतिप्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करेगा उसको बख्शा नहीं जायेगा.
ये भी पढ़ें: रांची में नमाज के बाद हिंसा में 2 की मौत, पुलिस फायरिंग में हुए थे जख्मी