Padma Bhushan Medal: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पद्म भूषण पदक चोर के एक गिरोह को गिफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जी. सी. चटर्जी के पद्म भूषण पदक की चोरी के मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मदनपुर खादर का रहने वाला है पद्म भूषण पदक चोर
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान श्रवण कुमार, हरि सिंह, रिंकी देवी, वेद प्रकाश और प्रशांत विश्वास के रूप में हुई है जो यहां मदनपुर खादर के निवासी हैं. पुलिस के मुताबिक, बिस्वास एक जौहरी है जिसने कथित तौर पर पदक खरीदा था.
पदक बेचने बाजार पहुंचे चोर गिरफ्तार
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरि सिंह, रिंकी देवी और वेद प्रकाश मंगलवार को पदक को बेचने के लिए एक जौहरी दलीप के पास गए. दलीप ने पदक को नहीं खरीदा और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान आरोपी वहां से चले गए.