Pakistan News: पाकिस्तान के फैसलाबाद में फिर एक बार ईसाई परिवार पर हमला किया गया है. इस दौरान यहां कई चर्चों में तोड़फोड़ भी की गई है. इसके साथ ही कुछ ईसाई इमारतों और बस्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि एक सफाई कर्मी द्वारा कुरान के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी.
इससे नाराज मुस्लिमों ने उसका घर बल्कि भीड़ ने कई ईसाई घरों, इमारतों और चर्चों को नुकसान पहुंचाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब पाकिस्तान में किसी अल्पसंख्यक को निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी यहां हिंदू और ईसाई परिवार पर कथित मामलों में हमला किया जा रहा है.