74वें गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day 2023) के दौरान योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पाकिस्तान (Pakistan) के चार टुकड़े होंगे, हरिद्वार स्थिति पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK), पंजाब-सिंध और बलूचिस्तान (Balochistan) का भारत में विलय होगा और भारत महाशक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक छोटा सा देश बच जाएगा. बाबा रामदेव ने यह 'भविष्यवाणी' ऐसे समय पर की है जब पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है.
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं, और लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वहीं पीओके में पाकिस्तान के क्रूर शासन और बदहाली की वजह से असंतोष की लहर है. अक्सर यहां भारत के समर्थन में और पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन होते हैं. वहीं, बलूचिस्तान में भी लंबे समय से पाकिस्तान से अलग होने की मांग होती रही है.