महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मुंबई-अहमदाबाद हाईवे
पर एक कैब में महिला से छेड़छाड़ की गई (Woman 'molested' in cab). इतना ही नहीं महिला ने जब विरोध किया तो उसकी 10 महीने की बेटी को चलती कार से बाहर फेंक दिया गया, जिसके बाद महिला की कार से कूद गई. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला को गंभीर चोट आई हैं.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के मुताबिक वो अपने 10 महीने की बेटी के साथ पेल्हार से वाडा तहसील के
पोशेरे में कैब से लौट रहीथी, तभी उसके साथ घटना घटी. पुलिस ने एक नामजद आरोपी समेत शिकायत दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यहां भी क्लिक करें: Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत, करीब 50 घायल