अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर विवादों में हैं. उनकी एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने हिंसा भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं को भाला और तमंचा रखने की सलाह दे रहे हैं. कथा सुनाते हुए बाप की सौगंध देकर लोगों को उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कथावाचन के दौरान ठोको जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है.
वहीं एक अन्य वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री(Pandit Dhirendra Krishna Shastri video), एक शख्स के सामने 'अछूत' कहते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वीडियो से यह साफ नहीं हो रहा है कि वह उस शख्स के लिए अछूत शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं या अपने लिए. इस मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पक्ष आना बाकी है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
विवाद से पुराना नाता
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विवादित बयानों की फेहरिस्त काफी लंबी है. इससे पहले भी उनके बयान विवादों में रहे हैं. उन्होंने एक बार मंच से कहा था कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलवा दो. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं को एक हो जाना चाहिए और हथियार उठा लेना चाहिए.