बिहार (Bihar) में बच्चों के साथ मनमाना व्यवहार और उन्हें परेशान करने के चलते एक लेडी हेड टीचर को स्टूडेंट्स की मम्मियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. मामला इतना बढ़ा कि पैरेंट्स (Parents) ने टीचर (Teacher) रेणु कुमारी को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई तक कर दी. ये मामला भागलपुर (Bhagalpur) जिले के सन्हौला प्रखंड के एक प्राइमरी स्कूल का है.
ये भी देखें । Donkey Farm: नौकरी छोड़कर खोला डॉन्की फार्म, मिला 17 लाख का ऑर्डर; 1 लीटर की कीमत 5000!
पैरेंट्स का आरोप है कि टीचर के मनमाने रवैये के चलते स्कूल में ना तो बच्चों को सही से पढ़ाया जाता है और ना ही उन्हें मिड डे मील का भोजन दिया जाता है. मां-बाप का आरोप है कि शौच के लिए बच्चों को घर आना पड़ता है क्योंकि टीचर के आदेश पर स्कूल के टॉयलेट को बंद कर दिया जाता है और अगर उसे खोला भी जाता है तो सिर्फ टीचर्स के ही लिए. पैरेंट्स् के मुताबिक इन सभी परेशानियों के चलते गांव के बच्चे अब दूसरे गांव के स्कूलों में एडमिशन लेने को मजबूर हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
स्कूल के रसोइये ने आरोप लगाया कि रसोई की छत टूटी है और अगर बारिश आ जाए तो मिड डे मील नहीं बन पाता है. रसोइया के मुताबिक मेनु के हिसाब से नहीं बल्कि जो प्रधान शिक्षिका बोलती हैं, उसके मुताबिक खाना बनता है.
हालांकि, इन सभी आरोपों को टीचर ने सिरे से खारिज करते हुए झूठा बताया है. अपने साथ हुई मारपीट के बाद टीचर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ये सब मेरे खिलाफ एक साजिश के तहत किया जा रहा है. टीचर ने आरोप लगाया कि गांव की महिलाओं को मेरे खिलाफ भरमाया गया है.