चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया जिसके पास से अजगर समेत कई सांप बरामद किए गए. आरोप है कि ये यात्री बैंकॉक से सांपों की तस्करी कर रहा था.
कस्टम ऑफिसर्स ने आरोपी को वन्य जीव क्राइम कंट्रोल ब्यूरो को सौंप दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस यात्री के पास से सोना भी बरामद हुआ है.
खबर है कि चार नवंबर को इंटेलिजेंस यूनिट ने तमिलनाडु के तंजौर के 44 वर्षीय पुरुष यात्री गुरुस्वामी सुधाकर को विदेशी वन्यजीव प्रजातियो की अवैध तस्करी के मामले में रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के बाद वन्यजीव प्रजातियो की अवैध तस्करी का खुलासा हुआ.
पुलिस ने यात्री के पास से दो जीवित बॉल पायथन, एक मृत गोल्डन-हैंडेड टैमरिन, दो मृत कॉमन मार्मोसेट्स और कुल 11 जीवित और 15 मृत वुडलैंड डॉर्मिस बरामद किए.
खबर है कि जिन जीवों को जीवित पाया उन्हें सुरक्षित रूप से बैंकॉक भेज दिया गया है वहीं मरे हुए जीवों का निपटान किया गया है. यात्री को जेल भेज दिया गया है.
Weather Update Today: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अनुमान, जान लें अपने शहर के मौसम का हाल