Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express: हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-NJP Vande Bharat Express) को 30 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसके साथ ही बंगाल में एक और प्रथम श्रेणी के ट्रेन की शुरुआत हुई. लेकिन एक-दो दिनों में ही इसकी सुविधाओं पर सवाल खड़े (Questions arise)होने लगे हैं. वक्त पर चाय नाश्ता नहीं मिलने से लेकर शौचालय में पानी की कमी की समस्या यात्रियों को झेलनी (Passengers reaction) पड़ रही है. कई यात्री ट्रेन के डिब्बे के अंदर अलग अलग सेंसर नियंत्रित प्रणालियों से नाखुश दिखे. उन्होंने शिकायत (Passengers complained) की कि दो बोगियों के बीच सेंसर नियंत्रित दरवाजा ठीक से काम नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं हावड़ा स्टेशन पर मौजूद भीड़ को लेकर भी यात्रियों को कई शिकायतें थी.
Delhi Crime: चश्मदीद के दावे से घिरी दिल्ली पुलिस! मौके पर मिलती मदद तो बच जाती जान...
हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में यात्रियों की प्रतिक्रिया) यात्रा के दिन शिकायतों से घिरी रही। चाय-नाश्ते से लेकर शौचालयों में पानी की कमी तक, देश की प्रथम श्रेणी की ट्रेनों को लेकर यात्रियों की शिकायतों की सूची लंबी होती जा रही है।