Punjab: पंजाब के पटियाला हिंसा (Patiala violence) का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना (Mastermind Bajvinder Singh Parwana) को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार बरजिंदर सिंह परवाना की पहचान मुख्य आरोपी और शुक्रवार की घटना के मास्टरमाइंड के रूप में की थी. परवाना का नाम पहली बार किसी विवाद में शामिल नहीं हुआ है, इससे पहले भी वह UAPA और 1984 सिख दंगों में पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग को लेकर भी चर्चाओं में आ चुका है. उसके खिलाफ पहले से ही हत्या की कोशिश (attempt to murder), अवैध हथियार रखने समेत चार मामलों में केस दर्ज हैं. पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
बरजिंदर सिंह परवाना पंजाब के सिख धार्मिक नेताओं में से एक है, जो दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा (Damdami Taksal Jatha Rajpura) का प्रमुख है. साल 2007 में बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद परवाना दो साल के लिए सिंगापुर चला गया था. वहां से लौटने के बाद उसने अपनी टकसाल शुरू की और सिख उपदेशक बन गया.
यह भी पढ़ें: Patiala Violence: हिंदू और सिख एक दूसरी की जान के दुश्मन क्यों बने? 15 प्वॉइंट में जानिए
पंजाब पुलिस का कहना है कि बरजिंदर परवाना ने ही खालिस्तानी समर्थकों को मार्च निकालने के लिए उकसाया था. यह सभी गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में इकट्ठा हुए और वहां से मार्च निकालने के लिए आगे बढ़े.
बता दें, दो पक्षों में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था. साथ ही सरकार ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आईजी, एसएसपी और एसपी का तबादला कर दिया था.