Patiala Violence: पंजाब के पटियाला में हिंसा के चलते हालात अभी भी चिंतापूर्ण बनी हुई है मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ शनिवार को हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने बंद का ऐलान किया है. वहीं मंदिर पर हमले करने वालों की तुरंत गिरफ्तारी की भी मांग की है. इधर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर धारा 144 के तहत जिले में शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू (curfew) लगा दिया. वहीं पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जा रही है. वहीं काली देवी मंदिर के पास हुई झड़प के सिलसिले में पटियाला पुलिस ने शिवसेना नेता हरीश सिंगला को बिना अनुमति के जुलूस निकालने और हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं मामले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. मान ने ट्वीट कर कहा है कि मामले की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही अधिकारियों को ये सख्त हिदायत भी दी है कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए.
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए जिग्नेश मेवानी, PMO पर लगाया साजिश रचने का आरोप
बता दें कि 29 अप्रैल को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च का आयोजन किया था. इस दौरान शिनसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक समर्थकों ने तलवारें लहराईं और शिवसेना कार्यकर्ताओं पर पथराव किया. इस झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए.