Anti-Khalistan March: पंजाब के पटियाला में हिंदू और सिख संगठन आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले...यहां तक पटियाला के काली माता मंदिर में कुछ सिख संगठन तलवार लेकर भी पहुंच गए. एक पुलिस वाले को चोट आई. माहौल इतना बिगड़ गया कि SSP को मौके पर 15 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. वजह थी खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, पटियाला में शिवसेना के कार्यकर्ता...खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाल रहे थे. तभी कुछ सिख संगठनों ने उनका विरोध किया. इस वजह से माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव की नौबत आ गई.
पटियाला में मंदिर को ताला
इस बीच SHO को हाथ में चोट लग गई, एक हिंदू कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है...फिलहाल यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस ने दोनों संगठनों का प्रदर्शन रोक दिया है. एहतियातन पटियाला के काली माता मंदिर को ताला लगाकर बंद कर दिया गया है.
CM ने घटना की निंदा की
वहीं, सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने घटना की निंदा की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा हम किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें: Viral video: मदीना मस्जिद में शहबाज शरीफ की फजीहत, लगे 'चोर चोर...' के नारे