Patna: बिहार की राजधानी पटना पार्किंग में खड़ी गाड़ी को निकालने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. खबर है कि एक पक्ष के लोगों ने करीब 43 राउंड फायरिंग (43 rounds fired in parking dispute) की है. इस गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगी है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. इतनी गोलीबारी हुई कि इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग से गुस्से में आकर पीड़ित और स्थानीय लोगों ने हत्यारोपी के मैरिज हॉल (marriage hall) में आग लगा दी. आग में एक कार भी जलकर खाक हो गई है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: दिल्ली से सटे लोनी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि पटना के जेठुली गंगा घाट (Jethuli Ganga Ghat) के पास से गैरेज के पास सतीश यादव उर्फ बच्चा राय का ड्राइवर गाड़ी लगाकर खड़ा था. गैरेज से जब गाड़ी निकाल रहे थे तो ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए बोला. इसी बात को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.