Bihar News: पटना के डाक बंगला चौराहे (Patna) पर CTET और BTET पास अभ्यर्थियों (teacher candidate) ने जोरदार प्रदर्शन (protest) किया. लेकिन यहां पुलिस-प्रशासन का बर्बर चेहरा सामने आया है. जमीन पर पड़े प्रदर्शनकारी पर लाठी बरसाते अफसर का नाम केके सिंह (KK Singh) है, जो पटना में ADM पद पर तैनात हैं. ADM उस प्रदर्शनकारी युवक से इस कदर नाराज हुए कि उनकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. तिरंगा थामे अभ्यर्थी नारे लगाता रहा और ADM केके सिंह उन्हें बेरहमी से पीटते रहे. तिरंगा थामे अभ्यर्थी नारे लगाता रहा और ADM साहब उन्हें बेरहमी से पीटते रहे.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. पटना DM ने सेंट्रल SP के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: आखिर क्या चाहते हैं पीएम मोदी से किसान, क्यों जारी है आंदोलन ? - जानिए
दरअसल बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार को पहली बार शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द बीटीईटी परीक्षा कराई जाए. प्राथमिक शिक्षा विभाग अभी परीक्षा कराने से इनकार कर रहा है.