पटना (Patna) से सटे दानापुर (Danapur) के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को गंगा नदी (Ganga River) में लोगों से भरी एक नाव (Boat) पलट गई. इस नाव पर करीब 50 लोग सवार थे. हालांकि राहत बचाव कार्य के दौरान 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन अभी भी करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें: Canada Stabbing: चाकूबाजी की घटना से दहला कनाडा, ताबड़तोड़ हमले में 10 लोगों की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब नाव पर सवार मजदूर (Labour) घास लेकर लौट रहे थे. तभी नाव नदी की मुख्य धारा में फंस गई और देखते ही देखते डूब गई. नाव को डूबता देख इस पर सवार लोग नदी में कूद गए और जान बचाने की कोशिश करने लगे. इनमें से करीब 10 लोग लापता हो गए.
इसे भी पढ़ें: Fire in Chandni Chowk: दिल्ली में कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया
उधर नाव डूबने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता मजदूरों की तलाश शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लोग दाउदपुर के रहने वाले है.