Patna BSSC Paper Leak Protest: पटना में पेपर लीक का मामला फिर खबरों में है. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कराने की मांग करते हुए छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा.
पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ दिया गया. ये सभी प्रदर्शनकारी BSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे.
आंदोलन की शुरुआत बुधवार को हुई. BSSC अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से सुबह 11:15 बजे पैदल मार्च निकाला था. अभ्यर्थियों को पैदल मार्च डाक बंगला चौराहा तक निकलना था लेकिन पुलिस ने मांगे सुने बगैर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.
ये भी देखें- Bihar Civic Elections: महागठबंधन को झटका, पटना मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा