बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के मालसलामी थाना क्षेत्र में डकैतों (Dacoits) ने टोयोटा शोरूम (Toyota Showroom) घुसकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने शोरूम में घुसकर 9 लाख कैश और लैपटॉप लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं विरोध करने पर डकैतों ने शोरूम के गार्ड की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. डकैती की ये पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: Jamnagar Fire: आगे के धमाकों से दहल गया गुजरात के जामनगर का होटल, पलक झपकते ही सब कुछ हुआ स्वाहा
CCTV में कैद हुई वारदात
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाशों ने कैसे इस पूरी घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना 10 अगस्त की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कुल 14 डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. खबर के मुताबिक घटना के वक्त शोरूम में रात को दो सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ड्यूटी पर थे.
इसे भी पढ़ें: UP Police : रोटी दिखाते हुए फूट-फूट कर रोने वाले कॉन्स्टेबल की नौकरी बचेगी या जाएगी?
विरोध करने पर चाकुओं से गोदा
विरोध करने पर डकैतों ने एक गार्ड को बंधक बना दिया. जबकि चाबी देने से मना करने के बाद दूसरे गार्ड पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद डकैतों ने कांच के गेट को तोड़ दिया और एक-एक कर शोरूम में घुस गए. घटना के बाद पटना पुलिस (Patna Police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात डकैतों की पहचान करने में जुटी है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.