Jethuli Violence in Patna : पटना के जेठुली (Jethuli violence) में रविवार को पार्किंग विवाद से शुरू हुई हिंसा दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है. जेठुली में रविवार को पार्किंग विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. 2 लोगों की मौत के बाद सोमवार को जब एक शव पहुंचा, तो भीड़ ने खूब हंगामा किया. हालात बिगड़ता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इससे पहले सोमवार सुबह भीड़ ने एक गोदाम में आग भी लगा दी थी.
बताया जा रहा है कि भीड़ ने एक मीडियाकर्मी को पीटा और कैमरा भी तोड़ दिया. उपद्रवियों पर काबू पाने की कोशिश में एक ASI भी जख्मी हो गया. बता दें कि जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर जमकर फायरिंग की. हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे. इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा का दौर शुरू हो गया... गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया...
जेठुली हिंसा में जिन दो लोगों की मौत हुई उनके नाम गौतम कुमार और रौशन कुमार हैं. घटना में 5 लोग जख्मी हैं, वहीं 7 को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी देखें- Patna Firing: 43 राउंड फायरिंग मामले में 7 लोग गिरफ्तार, पटना में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद