Patna Violence: पटना के जेठुली गांव में पार्किंग विवाद हिंसा को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. नीतीश सरकार के उद्योग मंत्री (Nitish's minister) समीर महासेठ (Sameer Mahaseth) ने कहा कि बेरोजगारी (unemployment) और महंगाई की वजह से युवा तनाव में हैं, और इसी वजह से युवाओं ने हिंसा को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की को कार से धक्का देकर एक्सीडेंट दिखाने का था पहले प्लान, पर नहीं आया काम
उन्होंने बेरोजगारी से परेशान लोग अक्सर हिंसा की वारदातों में शामिल हो जाते हैं. समीर महासेठ ने कहा कि केंद्र ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, अगर वो पूरा हुआ होता तो हिंसा की वारदात नहीं होती. हालांकि, वो ये भूल गए केंद्र पर निशाना साधने के चक्कर में उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करे दिए हैं.