दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीआईएसएफ (CISF) ने करीब 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी करेंसी (Foreign Currency) बरामद की है. जिसे पापड़ (Papad) के पैकेट में छिपाकर बैंकॉक (Bangkok) ले जाया जा रहा था. सीआईएसएफ ने ऋषिकेश नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Ujjwala Scheme: करोड़ों लाभार्थियों ने एक बार भी नहीं भरवाया सिलेंडर, सरकार ने ही खोली खुद की पोल!
सीआईएसएफ अधिकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 (Terminal 3) पर सुरक्षा जांच के दौरान शख्स को सुबह लगभग पांच बजे रोका गया. बताया जा रहा है कि एक्स-बीआईएस (X- BIS) मशीन के जरिए उसके सामान की जांच करने पर सामान में कुछ विदेशी मुद्रा छुपाए जाने की संदिग्ध तस्वीर देखी गई. जिसके बाद मामले की सूचना सीआईएसएफ के अधिकारियों और सीमा शुल्क (Custom Duty) के अधिकारियों को दी गई. इस बीच यात्री को चेक-इन (Check In) औपचारिकताओं को पूरा करने की अनुमति दी गई और उस पर कड़ी नजर रखी जाने लगी.
इसे भी पढ़ें: Diesel से 7 रुपये महंगी हुई CNG, महंगाई की रेस में सीएनजी ने डीजल को पछाड़ा!
चेक-इन प्रक्रिया और माइग्रेशन (Migration) औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शख्स को CISF निगरानी और खुफिया कर्मचारियों ने रोका और उसे सीमा शुल्क के दफ्तर में लाया गया. यहां जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें दर्जनों पापड़ के पैकेट रखे मिले. इन पापड़ के पैकेट्स की तलाशी के दौरान 19,900 अमेरिकी डॉलर (US Dollar) मसाले के बक्से के अंदर और 'पापड़' के पैकेट की परतों के बीच छिपा कर रखे हुए मिले. जिसे देख सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए. इसके बाद शख्स को विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट से नीचे उतार कर सीआईएसएफ के कर्मियों ने सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया.