अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case)के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन(protest) कर गुस्से का इजहार किया. साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की. वहीं, सुबह इस दौरान कांग्रेस, वामपंथी संगठन, छात्र संगठन के लोग मोर्चरी के आगे बदरीनाथ हाईवे (Badrinath- Highway)पर धरने पर बैठ गए
ये भी देखे:अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े अंकिता के परिजन,दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की
बीच सड़क पर जम कर प्रदर्शन और नारेबाजी
अधिक संख्या में लोग होने के कारण रास्ता जाम हो गया जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन फंस गए. ट्रैफिक कोटेश्वर और कीर्ति नगर से डाइवर्ट कर दिया गया. लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post-mortem report )सार्वजनिक की जाए अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए वहीं, इन मांगों को लेकर बीच सड़क पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है. हत्याकांड के विरोध में श्रीनगर (Srinagar )बाजार सुबह से बंद है. इस मामले में महिलाएं भी मुखर हो रही हैं
ये भी पढ़े:राजस्थान का अगला सीएम कौन? विधायकों की बैठक में आज हो सकता है तय