असम (Assam) सरकार शुक्रवार से बाल विवाह (child marriage) में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी करेगी जिसकी जानकारी राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दो हफ्ते में राज्य में बाल विवाह के 4,004 मामले दर्ज किए गए हैं.
ख़बर की मानें तो बाल विवाह के बाद संतान भी पैदा हुई होगी तो राज्य सरकार शादी करने (Marriage) वाले पुरुष पर भी POCSO के तहत केस दर्ज करेगी. बीते महीने सरमा कैबिनेट ने प्रस्ताव पास किया था कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों पर केस दर्ज किया जाएगा. दरअसल, एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आई थी कि असम में मातृ एंव शिशु मृत्यु दर ज्यादा होने की अहम वजह बाल विवाह है.