पंजाब (Apple) के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां शनिवार को सेबों (Apple) की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया था लेकिन लोग घायल ड्राइवर की मदद करने के बजाए सेबों की पेटियां उठाकर घर ले जाने लगे. ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी. ड्राइवर के मुताबिक ट्रक (Truck) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें से सिर्फ 100 पेटियां ही नीचे गिरी थीं लेकिन लोग ट्रक में मौजूद कुल 1260 पेटियों को भी उठाकर ले गए. इस बाबत ड्राइवर ने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है और फतेहगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चोरी के वीडियो में दिख रहे लोगों की जांच की जा रही है और इस संबंध में पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.