बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इन दिनों पटना में कथा सुनाने पहुंचे शास्त्री जी के दरबार में भारी भीड़ और भीषण गर्मी में लोगों की तबीयत बिगड़ने से दरबार को स्थगित कर दिया है. बाबा ने कहा था कि ये दरबार पूरे पांच दिन चलेगा, लेकिन इस घटना के बाद अब दिव्य दरबार को बंद करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि पहले दिन की कथा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,अश्विनी चौबे के अलावे बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे. लेकिन आयोजकों की तरफ से लापरवाही के कारण ये घटना हुई. आपको बता दें कि बनाए गए पंडाल में उमस और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद कथा को समय से पहले खत्म करना पड़ा. वहीं ये भी कहा गया कि 15 मई को आयोजित होने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Vat Savitri Puja 2023: वट सावित्री की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्त्व