पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाला (SSC Recruitment Scam) मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स (Bhuvneshwar AIIMS) लाया गया है. पार्थ चटर्जी जैसे ही एम्स भुवनेश्वर पहुंचे, अस्पताल के बाहर लोग चोर-चोर के नारे (Slogan) लगाने लगे.
इसे भी पढ़ें : Madhya Pradesh: भारी बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, भोपाल में NH-46 का एक हिस्सा टूटा
इससे पहले गिरफ्तारी के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के निर्देश पर पार्थ चटर्जी को एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से भुवनेश्वर लाया गया था. जहां एम्स में डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उधर पार्थ चटर्जी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) का बड़ा बयान सामने आया है. ममता बनर्जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करती हैं. एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. चाहे आजीवन कारावास की सजा भी मिले. वहीं पार्थ चटर्जी की ‘करीबी सहयोगी’ बताई जा रहीं अर्पिता मुखर्जी ने कबूल किया है कि उनके घर से बरामद कैश बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का ही है.
इसे भी पढ़ें : President Droupadi Murmu: रायरंगपुर की 'पुती' कैसे बनीं रायसीना की 'द्रौपदी'
बता दें कि इससे पहले कोलकाता के अस्पताल में पार्थ चटर्जी का इलाज चल रहा था. इसके बाद ईडी (ED) ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि इस अस्पताल में उनका प्रभाव है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने ईडी को एम्स में ट्रांसफर स्थानांतरित करने का आदेश दिया. ईडी ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से उनकी कई आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया है. जिनमें से पश्चिम बंगाल के डायमंड सिटी में तीन फ्लैट शामिल थे. कुत्ते प्रेमी के नाम से मशहूर मंत्री के इन पूर्ण वातानुकूलित फ्लैटों में से एक कुत्तों का है.