जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) में पहली बार पुलिस (Police) ने खतरनाक परफ्यूम बम (perfume IED) को बरामद किया है. राज्य के DGP दिलबाग सिंह(Dilbagh Singh) के मुताबिक ये बम पाकिस्तान (Pakistan) ने ड्रोन के जरिए गिराया था...ये बेहद खतरनाक है लिहाजा एक्सपर्ट्स ही इसकी पूरी जांच करेंगे. सुरक्षाबलों के मुताबिक, जैसे ही कोई इस परफ्यूम को हाथ लगाता है या दबाता है, यह फट जाता है.
ये भी पढ़ें-Adani News: अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 % टूटा, इस यूरोपीय बैंक ने बॉन्ड्स की वैल्यू को किया जीरो
दरअसल पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया है उसी के पास से ये बम बरामद हुआ है. चौंकाने वाली बात ये है कि आतंकी आरिफ एक सरकारी टीचर भी है. उसने 21 जनवरी को नरवाल में दो आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था. इसमें 9 लोग लोग घायल हो गए थे. इतना ही नहीं इस आतंकी ने मई 2022 में आतंकी ने वैष्णों देवी जा रही बस में भी आईईडी रखा था. इस हमले में 4 लोगों की जान चली गई थी