अखिल भारत हिन्दू महासभा (Akhil bharat hindu mahasabha) ने मथुरा (mathura) जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा (hanuman Chalisa) का पाठ करने की इजाजत मांगी है जिसके बाद से ही मथुरा में धारा 144 लागू कर दी गई है. दरअसल, हनुमान चालीसा का पाठ करने के संबंध में अनुमति मांगते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अपने खून से एक पत्र लिखा था जिसका वीडियो भी जारी किया गया. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो अयोध्या के बाबरी ढांचे को गिराए जाने के 30 साल पूरे होने के संबंध में इस तरह की गतिविधि जोर पकड़ रही हैं.
इसी कड़ी में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मथुरा जिले में बिना परमिशन के किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन के कार्यक्रम में पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह जमा होकर धरना, सभा आदि करने पर रोक लगाई है. अहम ये है कि ये रोक अगले साल 28 जनवरी तक के लिए लगाई गई है. निर्देश दिया गया है कि अगर किसी ने भी इस निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.