Petrol-Diesel: देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दामों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खास तस्वीर वायरल हो रही है. जहां के व्यक्ति अपने दोस्त की शादी में पेट्रोल से भरी एक बोतल गिफ्ट करता नजर आ रहा है. शादी पर शगुन के रूप में गिफ्ट करने का ये मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेय्युर का है. दोस्तों के इस अनोखे गिफ्ट को देखकर पहले तो ये नव विवाहित जोड़ा चौंक गया. दुल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर ही पेट्रोल और डीजल लेते हुए दोस्तों के साथ फोटो भी खिंचाई.
ये भी पढें: सपा विधायक के Petrol Pump पर चला 'बाबा का बुल्डोजर', CM योगी के खिलाफ दिया था विवादित बयान
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि देश में 22 मार्च के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है. कीमतों में बढ़ोतरी का असर तमिलनाडु में भी पड़ा है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.